होली के रंगो की चमक के बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए कीमत

मुंबई।। कच्चे तेल में आई गिरावट से पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार पांच दिन से गिरावट जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार 9 मार्च को पूरे देश में पेट्रोल की कीमत 23-25 पैसे घट गई हैं। इसी तरह डीजल के दाम 25-26 पैसे घटे हैं। कोरोना वायरस के चलते तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे घटकर 70.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 63.26 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 




इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। पेट्रोल की कीमत 24 पैसे घटकर 76.29 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 26 पैसे घटकर 66.24 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। पेट्रोल के दाम 23 पैसे कम होकर 73.28 रुपए प्रति लीटर हैं। इसके साथ ही डीजल के दाम 25 पैसे कम होकर 65.59 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। पेट्रोल की कीमत 25 घटकर 73.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे घटकर 66.75 रुपए प्रति लीटर हैं।