चेन्नई।। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एयर इंडिया के एक विमान के टॉयलेट में छिपा कर रखे गए 2.24 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को जब्त कर लिया है। इन छड़ों के मालिकाना हक का दावा अभी किसी ने भी नहीं किया गया है।
अधिकारियों ने एक सुराग के आधार पर कार्रवाई करते हुए हवाई अड्डे पर इस विमान की तलाशी ली। इस दौरान उनकी नजर टॉयलेट में काले टेप से चिपका कर रखे गए चार बंडलों पर पड़ी। इस विमान को यहां से दिल्ली जाना था।
अधिकारियों द्वारा जब इन बंडलों को खोला गया तो उसमें सोने की 48 छड़ें मिली, जिनका वजन 5.6 किलोग्राम था। इनका मूल्य 2.24 करोड़ रु आंका गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।