अलीगढ की ट्विंकल के बाद दिल्ली में 4 साल की मासूम से दरिंदगी, लोगों ने हॉस्पिटल पर उतारा गुस्सा


नई दिल्ली।। यूपी के अलीगढ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल के साथ हुई दरिंदगी ने जहाँ एक ओर पुरे देश में लोगों को हिला कर रख दिया है वहीँ अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बाहरी दिल्ली के बवाना में एक 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45 साल के एक शख्स ने 4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। बच्ची का मेडिकल महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल में हुआ। इस दरिंदगी से आक्रोशित भीड़ ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई।