इस दुश्मन देश में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए पीएम मोदी, वजह है चौंकाने वाली

 



हिंदुस्तान में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री को पाकिस्तान में सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है। Google सर्च रिजल्ट के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक नरेंद्र मोदी KeyWord को सबसे अधिक सर्च किया गया।


मीडिया द्वारा आम लोगों की प्रतिक्रिया ली गयी और जानने की कोशिश की गयी कि किस कारण पाकिस्तान में पीएम मोदी को Google पर सबसे अधिक खोजा जा रहा है, तो लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दीं।


कोई बोला कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान में अच्चा काम कर रहे हैं, इस कारण उन्हें केवल हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सर्च किया जा रहा है, तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान पुलवामा हमले से डरकर पीएम मोदी को Google पर खोज रहा है।


गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में (88 फीसदी) सर्च किया गया, वहीं राहुल गांधी का पाकिस्तान में सर्च 12 फीसदी रहा। वहीं हिंदुस्तान मे 87 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी और 13 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को सर्च किया। इसके अलावा बंग्लादेश में मोदी का सर्च प्रतिशत 83 और राहुल गांधी का सर्च प्रतिशत 17 रहा। जबकि अमेरिका में नरेंद्र मोदी का सर्च प्रतिशत 82 और राहुल गांधी को 18 प्रतीशत सर्च किया गया।


फोटोः फाइल